रविवार को इस विधि से करें व्रत, होगी हर …

Fallback Image

कोलकाताः मान्यताओं के अनुसार सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी हिन्दू देवी देवताओं को समर्पित हैं, जिसका अपना एक अलग महत्व है। आज रविवार का दिन सूर्य देवता या सूर्य भगवान का माना जाता है। रविवार के दिन सूर्य देवता को जल अर्पित करना और व्रत करना अति शुभ माना जाता है।

इस दिन भगवान सूर्य की उपासना करने से व्यक्ति के हर सपने साकार होते हैं, लेकिन अगर यह व्रत विधि विधान से नहीं करें तो इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं।आइए जानते हैं रविवार के व्रत की पूरी विधि, सावधानियां, महत्व और व्रत के फायदे के बारे में।

पूजन विधि
– सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण कर लें
– इसके बाद मंदिर में भगवान सूर्य की मूर्ति की विधि विधान से पूजा करें
– इसके लिए भगवान को स्नान कराने के बाद सुगंध, पुष्प अर्पित करें
– पूजा के बाद इस व्रत की कथा सुनें और दूसरों को भी सुनाएं
– कथा सुनने के बाद भगवान सूर्य की धूप दीप से आरती करें
– अब एक तांबे के कलश में जल लेकर उसमें लाल फूल और चावल डालकर सूर्य देव के मंत्र का उच्चारण करें और सूर्य देव को जल अर्पित कर भोजन ग्रहण कर सकते हैं

सूर्य मंत्र

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्यः
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ सूर्याय नमः
ॐ घृणि सूर्याय नमः

सावधानियां
– रविवार के व्रत में आपको दूध, दूध से बने पदार्थ और फल का ही सेवन करना चाहिए
– व्रति को तेल में बने नमकीन भोजन के सेवन से बचें
– व्रति को सूर्यास्त के बाद भोजन नहीं करना चाहिए

व्रत का महत्व
रविवार को व्रत करने से इंसान का स्वास्थ्य ठीक रहता है और उसकी आयु लंबी होती है। उनके जीवन में सौभाग्य बढ़ता है साथ ही सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।

व्रत के फायदे
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति लगातार 30, 12 या एक साल तक सूर्यदेव के लिए रविवार का व्रत रखता है। उसके हर तरह के शारीरिक कष्ट मिट जाते हैं। विधि विधान से किया गया व्रत सफल होता है और भगवान सूर्य की कृपा से व्यक्ति के मान सम्मान, बुद्धि और विद्या में कई गुना वृद्धि होती है साथ ही नौकरी से संबंधित परेशानियां भी दूर होती है।

 

 

 

Visited 62 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

SSC के बाद TET प्रश्नपत्र का मामला, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

कोलकाता: SSC घोटाले के बाद अब बारी TET 2017 से जुड़े मामलों की है। आज कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस पर बड़ा आदेश दिया। बता दें आगे पढ़ें »

ऊपर