इन सर्दियों में रहेंगे ये मेकअप ट्रेंड्स, जानिए मेकअप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल से

नई दिल्ली :  जल्द ही हम नए साल का हम सभी स्वागत करेंगे। नए साल में नए मेकअप ट्रेंड्स होंगे। फैशन हो या ब्यूटी, वैलनैस, डेकोर या शादी हर क्षेत्र में नए रूझानों का इंतजार रहता हैं। स्टार सैलून एंड एकेडमी के सेलेब्रिटी मेकअप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल साल की इन आखिरी महीनों के लिए कुछ नए मेकअप ट्रेंड्स लेकर आई हैं –

ब्राउन कलर फिर से फैशन में
पिछले साल हाट रैड का चलन था, आने वाले महीनों में ब्राउड मैट और ग्लास के गहरे टोन्स फैशन में रहेंगे। हर जगह ब्राउन दिखाई देखा, फिर चाहे वह आंखें हों, होठ या चीक्स। यहां कि ब्राउन हेयर कलर भी आने वाले समय में अधिक वायरल हो जाएगा। इस सीज़न में ब्राइडर मेकअप में भी कुछ ऐसे ही रूझान दिखाई देंगे। टिपिकल रैड और फ्यूशिया का स्थान, बोल्ड, होट ब्राउन के शिमर और मैट शेड्स ले लेंगे।

आईलाइनर
पिछले साल की तरह नए साल में भी आईलाइनर के रूझान बने रहेंगे, कैजुअल या फोर्मल हर तरह की पार्टी के लिए आईलाइनर चलन में रहेगा।

स्मोकी आंखें
आंखों पर स्मोकी मेकअप हमेशा बेहतरीन लगता है, लेकिन यह किसी किसी के लिए बहुत ज़्यादा बोल्ड हो जाता है। आने वाले समय में ब्लर आईलाइनर का चलन रहेगा। कलर्स के साथ स्मज लुक हर उम्र और हर स्टाइल के साथ जंचेगा, और ब्राइडल मेकअप में भी यह ग्लैमरस लुक देगा। आंखों का स्मोमी मेकअप शादी, पार्टी या कैजुअल पार्टी सभी मौकों पर शानदार लगता है। आप आंखों को नया लुक देने के लिए आईलाईनर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

बालों की खूबसूरती
क्राउन पर खूबसूरती से बंधे बाल या कंधे पर गिरता ब्रेयड स्टाइल, फिशटेल, क्लासिक फ्रैंच ब्रेयड इस सीजन चलन में रहेंगे। खुली ब्रेयड हर मौके के लिए बेहतरीन हैं, फिर चाहे आप ब्रंच मीटिंग के लिए जा रही हैं, सनडाउन पर पार्टी के लिए या किसी कैजु़अल डेट के लिए।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ट्रेन दुर्घटना में चोट न लगने पर भी मिलेंगे 50 हजार रुपये! एक फोन पर…

 खाली हो रहे हैं बैंक अकाउंट आपदा को मौका बनाकर ठगी कर रहे हैं साइबर ठग सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : आप क्या दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्री थे आगे पढ़ें »

घरेलू उड़ानों की दरों ने बढ़ायी मध्यमवर्गीय व्यवसायियों की परेशानी

व्यवसायी संगठन ने की एयरलाइंस पर कैपिंग की मांग सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : व्यावसायिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन (सीडब्ल्यूबीटीए) की ओर से आगे पढ़ें »

ऊपर