
पाकुड़ : पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मखनी गांव में विलुप्त होने की कगार पर पहाड़िया समुदाय के लोगों की रक्षा के लिए सरकार कई तरह की योजना चला रही है लेकिन अभी भी कई जगहों पर और ध्यान देने की जरूरत है। सरकार के द्वारा लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय स्थित ‘गुतु गलांग’ अभियान के तहत पहाड़िया समुदाय की महिलाओं को बोरा बनाने के काम में जोड़ा गया है, जिसमें 35 किलोग्राम अनाज भरके डाकिया योजना के तहत सभी लाभुकों के घरों तक पहुंचाया जाता है। राज्य का यह अकेला सेंटर है जहां से बोरा तैयार कर 24 जिलों में भेजा जाता है।