‘एकल संगिनी 2023’ फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी ने किया प्रदर्शनी का आयोजन | Sanmarg

‘एकल संगिनी 2023’ फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी ने किया प्रदर्शनी का आयोजन

कोलकाता : ‘एकल संगिनी’ द्वारा फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी (एफटीएस) – महिला समिति की ओर से अपनी युवा शाखा के साथ आयोजित एक अनूठी जीवन शैली से जुड़ी प्रदर्शनी के दूसरे संस्करण का आयोजन सोमवार को कोलकाता में आयोजित किया गया। एफटीएस वर्ष 1989 से काम कर रहे देश के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों में से एक है, जो वर्तमान में कार्यात्मक साक्षरता, आरोग्य, विकास शिक्षा, मूल्य शिक्षा और ग्रामोत्थान सहित अपनी पांच-स्तरीय शिक्षा प्रणाली के उद्येश्य एवं ग्रामीण समुदाय के उत्थान के लिए 37 महिला समितियों के साथ देश भर में 38 अध्यायों के माध्यम से यह काम कर रहा है।
ये रहें मौजूद


एकल संगिनी 2023 – एक अनूठी जीवन शैली पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन फैशन डिजाइनर जया राठौड़ ने किया।

इस दौरान अभिनेत्री सायंतनी गुहा ठाकुरता, जुबली, गुलाब गैंग जैसे फिल्मों के निर्देशक सौमिक सेन, निर्देशक राजोर्षि दे, अभिनेत्री मल्लिका बनर्जी, अभिनेता राहुल देव बोस, वर्ल्ड इंटरनेशनल 2022, द्वितीय उपविजेता ईशु हीरावत, डब्ल्यूआईसीसीआई की अध्यक्ष, लेखिका, कवियत्री और फिल्म निर्देशक अनुराधा कपूर और एफएसीईएस के अध्यक्ष इमरान जकी के अलावा समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इसमें शामिल थे।
देशभर के 57 से अधिक लक्जरी ब्रांडों ने भाग लिया


कोलकाता एफटीएस महिला समिति की अध्यक्ष प्रतिभा बिनानी ने कहा, हम स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं में विश्वास करते हैं, यदि कोई बच्चा शिक्षा तक नहीं पहुंच सकता है, तो शिक्षा को बच्चे तक पहुंचाना चाहिए। फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल्स सोसाइटी का यही प्रमुख उद्देश्य है।

इस यूनिक प्रदर्शनी में देशभर के 57 से अधिक लक्जरी ब्रांडों ने भाग लिया।
जरूरतमंदों को बेहतर जीवन
कोलकाता एफटीएस की उपाध्यक्ष पुष्पा मूंदड़ा ने कहा, एकल में सभी सदस्यों की ओर से हम अपने स्टॉल धारकों, आगंतुकों, प्रभावशाली लोगों, मेहमानों, प्रायोजकों, सदस्यों और एफटीएस की पूरी टीम के अटूट समर्थन एवं हमारे मिशन का एक अभिन्न अंग होने के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

हमें विश्वास है कि हम और भी अधिक ऊंचाइयां हासिल कर सकेंगे और अपने इस निरंतर प्रयास से आगे चलकर ढेरों जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर कर सकेंगे।


प्रदर्शनी की सफलता के पीछे इनकी विशेष भूमिका रही
• मार्गदर्शक: प्रतिभा बिनानी, पुष्पा मूंदड़ा, रितु अग्रवाल
• कोर टीम: अलका मोदी, किरण सरावगी, करुणा लोहिया, शीला चितलांगिया, ललिता कायन और इंदु डालमिया
• यूथ विंग: उर्वशी रस्तोगी, नीलम पटवारी, अनुश्री बेहानी, गौरव बागला, विकास पोद्दार, अभय केजरीवाल, रचित चौधरी और रोहित बुचा

Visited 195 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर