
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला में आगामी 1 फरवरी से डबल हेलमेट यानी बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इसके अलावा शहर के सारे पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि नो हेलमेट-नो पेट्रोल नियम का सख्ती से पालन करें। इस संबंध में रंजन ने बताया कि शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला उपायुक्त के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है। आगामी 1 फरवरी से बाइक के पीछे बैठने वाले लोगों को हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा। नियम नहीं मानने वालों पर मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।