डोरेमोन की वजह से बची 6 साल के बच्चे की जान, एपिसोड में…

लखनऊः लखनऊ के हजरतगंज में मंगलवार शाम को एक इमारत ढहने से करीब तीन लोगों की मौत हो गई। लोगों को रेस्क्यू करने का काम अभी जारी है। इस बीच, एक छह साल का बच्चा खबरों में छाया हुआ है जिसने एक टीवी शो देखकर अपनी जान बचाई। खबरों के मुताबिक, छह साल के मुस्तफा की जान एक टीवी शो के कारण बच पाई है। हालांकि, हादसे में उसकी मां उजमा और दादी बेगम हैदर नहीं बच पाए। साथ ही, घायल हुए लोगों को सीपीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि डोरेमोन नाम के एक कार्टून ने छोटे से बच्चे को बचा लिया।

डोरेमोन ने ऐसे बचाई छह साल के बच्चे की जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ितों में से समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर की पत्नी उजमा हैदर और मां बेगम हैदर भी थीं। हालांकि, हादसे में नेता का बेटा बाल-बाल बच गया। छह साल का मुस्तफा जब भूकंप में फंसा तो उसने कार्टून शो डोरेमोन में दिखाए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया और अपनी जान बचा ली। दरअसल, जब इमारत हिलने लगी थी तो वह कथित तौर पर उस समय टीवी देख रहा था। उसने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह पहले डर गया था लेकिन फिर उसने डोरेमोन के एक एपिसोड को याद किया जिसमें उसका मुख्य कैरेक्टर नोबिता बेड के नीचे छिपकर भूकंप से अपनी जान बचाता है। उसी से सीख लेकर मुस्तफा भी बेड के नीचे जाकर बैठ गया और खुद को बचा पाया।

 

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘8 महीने से गुफा में हूं, जीवनकाल में शायद ही फैसला देख पाऊं’

अदालत में पार्थ ने कहा नियुक्त‌ि घोटाले के एक मामले में सभी अभियुक्तों को 30 मार्च तक जेल हिरासत सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : गुरुवार को अलीपुर कोर्ट स्थित आगे पढ़ें »

ब्यूटीफुल दिखना हुआ आसान, सिर्फ एक चम्मच सौंफ चेहरे पर लगाएं, फिर देखें कमाल!

कोलकाता : सौंफ एक ऐसा मसाला है जोकि आपको हर भारतीय किचन में आसानी से देखने को मिल जाता है। आमतौर पर सौंफ की मदद आगे पढ़ें »

ऊपर