
कोलकाताः हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन सबसे शुभ दिन में से माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। भगवान शिव के अवतार माने जाने वाले हनुमान जी कई नामों से जाने जाते हैं। हनुमान जी को रामभक्त हनुमान, बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनी पुत्र आदि नामों से जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार अगर आप सच्चे मन से इन नामों का जाप करते हैं तो आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी। मंगलवार के दिन बहुत से लोग व्रत रखते हैं और विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करते हैं। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता भी मिलेगी। अगर काम में, जीवन में या धन संचय में बार-बार समस्या आ रही हैं तो आप मंगलवार के दिन कई तरह के उपाय कर सकते हैं।
मंगलवार के दिन करें ये उपाय
- हर मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं। सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- इस दिन जरूरतमंदों दान करना बहुत फायदेमंद होता है। दान करने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
- स्नान करने के बाद गाय को रोटी खिलाएं। इससे आपको देवी लक्ष्मी से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- कार्य संबंधी समस्याओं के लिए हनुमान जी को गुड़ और चने का प्रसाद अर्पित करें। इस प्रसाद को मंदिर में बांट दें।
- धन की कमी न हो इसके लिए 11 पीपल के पत्ते लें। इन्हें पानी से साफ करें। पत्तों पर चंदन से ‘जय श्री राम’ लिखें। इन पत्तों को हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक संकट से मुक्ति मिल जाती है।
- हनुमान जी को गुलाब की माला अर्पित करें। हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठ कर श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय को करने से जीवन में आ रहीं सभी बाधाएं दूरी होती हैं।
इन मंत्रों का जाप करें
अगर आपके सभी कामों में कुछ रुकावटें आ रही हैं या आपकी शादी में देरी हो रही तो आप इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं। मन, शरीर और आत्मा की सकारात्मकता के लिए भी ये मंत्र बहुत फायदेमंद हैं।
हनुमान मंत्र
सुबह स्नान करने के बाद ‘ॐहनुमते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
हनुमान मंत्र
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात
हनुमान मंत्र
ॐ नमो हनुमते रुद्रावतारायविश्वरूपाय अमित विक्रमायप्रकटपराक्रमाय महाबलायसूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।