आज ही करें रोटी से जुड़ा यह टोटका, एक ही पल में…

Fallback Image

कोलकाता : इंसान की तीन जरूरतें है, रोटी, कपड़ा और मकान। धार्मिक साहित्यों में व्यक्ति की कामयाबी में ग्रह नक्षत्र का बड़ा योगदान माना जाता है। ग्रहों की स्थिति अगर ठीक ना हो तो उसका बुरा प्रभाव सीधे व्यक्ति पर पड़ता है। व्यक्ति समस्याओं को सुलझाने के लिए कई तरीके अपनाता है लेकिन इसके बावजूद भी दिक्कतें जैसी की तैसी बनी रहती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जो आपकी जिंदगी को बदल कर रख देगा। क्या आप जानते हैं कि पेट भरने वाली रोटी जीवन में सकारात्मकता भी ला सकती हैं। रोटी से जुड़े कुछ ऐसे टोटके हैं जो हैरान कर देने वाले हैं। तो आइए पढ़ते हैं ऐसे ही उपाय…
कालसर्प-पितृदोष हो सकता है दूर
घर में सबसे पहली रोटी सेंकने के बाद उसमें देसी घी लगाएं और फिर उसके चार टुकड़े कर लें। अब चारों टुकड़ों के ऊपर कुछ मीठा जैसे कि खीर, गुड़ या फिर चीनी रख लें। अब इसमें से एक-एक टुकड़ा गाय, कुत्ते, कौवे और भिखारी को दे दें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय के जरिए गाय को रोटी खिलाने से पितृदोष दूर होता है। कुत्ते को रोटी खिलाने से शत्रुभय दूर होता है। प्रार्थना करते हुए मन ही मन बोलें- यमराज का अनुसरण करने वाले श्याम और शबल को में यह अन्न का भाग देता हूं वह इस भोजन को ग्रहण करें। कौवे को रोटी देने से पितृदोष और कालसर्प दोष दूर होगा। रोटी का आखिरी टुकड़ा किसी भूखे को भोजन के साथ खिला दें, ऐसा करने से आर्थिक कष्ट दूर होगा। इसके बाद बिगड़े हुए काम पूरे हो जाएंगे।
चीटियों को खाने के लिए रखें रोटी
यदि तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता हाथ नहीं लग रही तो रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और अब इसमें चीनी मिलाकर चीटियों को खाने के लिए उनके बिल के आसपास डाल दें। ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी। इस उपाय से आपकी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी।
करियर और नौकरी में आ रही है रुकावट
अगर आप करियर को लेकर चिंतित हैं और नौकरी नहीं मिल पा रही है तो आपको ये उपाय करके देखना चाहिए। इसके लिए रोटी के बर्तन से नीचे से तीसरे नंबर की रोटी ले लें। इसके बाद तेल की कटोरी में अपनी बीच वाली और तर्जनी ऊंगली को एक साथ डुबा दें। फिर दोनों उंगलियों से रोटी पर एक साथ लाइन खींच दें। अब बिना कुछ बोले इस रोटी को दो रंग वाले किसी कुत्ते को डाल दें। इस उपाय को आप गुरुवार या रविवार को करें तो अच्छा रहेगा।
घर में कलह रहती है तो करें ये उपाय
यदि आपके घर में हमेशा कलेश रहती है तो आप रोटी से जुड़े चमत्कारी उपाय को जरूर अपनाकर देखें। दोपहर को रोटी बनाते समय पहले सिकी रोटी तो उसे गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते को जरूर निकाल दें। इस रोटी को भोजन से पहले गाय और कुत्ते को खिलाने की कोशिश करें। यदि अगर ये संभव न हो उसे बाद में भी खिला सकते हैं।

Visited 394 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर EC ने लगाया 48 घंटे का बैन !

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे पढ़ें »

बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार आगे पढ़ें »

ऊपर