…आज करें ये उपाय तो घर में होगी धन की बरसा

कोलकाता : बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा- अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। कहते हैं कि जहां गणेश जी रहते है वहां सब कुछ शुभ होता है। इसके अलावा बुध ग्रह को शांत करने के लिए पूजा की जाती है। कई लोग कुंडली में बुध ग्रह को शांत करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय करते हैं। बुध को बुद्धि, विवेक का स्वामी कहा जाता है। मान्यता है कि बुधवार को कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए। अगर आप भी आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे है तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं जिसे करने से घर में पैसे की कमी नहीं होगी।
निवेश न करें
ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक आर्थिक निवेश के लिए बुधवार का दिन आर्थिक निवेश के लिए सही नहीं होता है। इस दिन निवेश नहीं करना चाहिए। आप बुधवार की जगह शुक्रवार को निवेश करें।
उधारी न लें
बुधवार के दिन उधार लेने से बचना चाहिए। इस दिन लिया और दिया गया धन शुभ होता है। पैसों का लेन-देन करना नुकसानदायक होता है। इसलिए बुधवार के दिन कर्ज नहीं लेना चाहिए।
काले कपड़े न पहनें
ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक अगर आपके दंपति जीवन में परेशानियां चल रही है तो महिलाओं को काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इससे आपकी शादी- शुदा जिंदगी में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं।
कड़वे वचन न बोले
बुध ग्रह को वाणी और संवाद का कारक माना जाता है। इस दिन किसी को कड़वे वचन नहीं बोलना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन कड़वी बातें बोलने से घर में आर्थिक परेशानियां शुरू हो जाती है। इसके अलावा घर में लड़ाई – झगड़ा होता है।
पश्चिम दिशा में यात्रा न करें
ज्योतिषों की मान्यता है कि बुधवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है। इस दिन यात्रा करने से आपके काम बिगड़ते है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर