चाय/कॉफी पीने से पहले जरूर करें ये एक काम

कोलकाता : भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें चाय पीने का काफी शौक होता है l कुछ लोग सुबह उठते ही चाय पीना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोगों को दि में कम से कम 8 से 10 बार चाय पीने की आदत होती है l ये बात को सभी जानते हैं कि चाय में कैफीन की मात्रा होती है और अधिक चाय पीना आपके लिए काफी खतरनाक भी होता है l ऐसे में हम आपके लिए ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिसे फॉलो करने से आपको चाय या कॉफी नुकसान नहीं पहुंचाएगी l इस उपाय को आपको चाय पीने से पहले अपनाना होगाl किसी भी समय चाय पीने से पहले आपको इस बात का ख्याल हमेशा रखना है कि आप एक गिलास पानी जरूर पीएं l अब आप कहेंगे कि चाय पीने से पहले पानी पीने के क्या फायदे होंगे, तो आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
* दांत रहेंगे सुरक्षित
चाय और कॉफी में टैनिन नामक एक रसायन अधिक होता है, जो दातों पर एक परत बना लेता हैl ऐसे में चाय या काफी पीने से पहले अगर आप पानी पी लेते हैं तो दांतों पर यह परत नहीं बन पाती l
* शरीर को करता हाईड्रेट
सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीना आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है l ऐसे में इससे पहले एक गिलास पानी पीने से शरीर में पोषक तत्व बरकरार रहते हैं l
* एसिडिटी
अधिक चाय या कॉफी पीने से एसिडिटी की समस्या होने लगती है l लेकिन इन्हें पीने से पहले अगर आप एक गिलास पानी पी लेते हैं तो यह समस्या नहीं होती l
* अल्सर से करता है बचाव
कॉफी और चाय में एक उच्च एसिड स्तर होता है जो अस्तर में अल्सर के उत्पादन की ओर जाता है l चाय पीने से पहले पानी का सेवन एसिड सामग्री के प्रभाव को कम करता है और अल्सर को रोकता है l

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एक बार फिर शनिवार से मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना की जानकारी दी गयी है। मौसम विभाग की आगे पढ़ें »

ऊपर