मनोकामना पूर्ति के लिए सोमवार को करें ये आसान उपाय, भगवान शिव का मिलेगा आर्शीवाद

कोलकाता : सनातन धर्म में सोमवार भगवान शिव को समर्पित दिन होता है। मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन करना लाभकारी होता है। भगवान शिव की कृपा से आपके जीवन में सुख-समृद्धि, धन-दौलत की प्राप्ति होती है। सोमवार को व्रत रखना भी लाभप्रद माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार को पूजा करने के साथ ही यदि कुछ उपाय भी अपनाएं जाएं तो जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

सोमवार के उपाय 

1.सोमवार की सुबह स्नान के बाद देवादि देव महादेव का पूजन कीजिए। पूजा के दौरान गंगाजल युक्त जल अर्पित करें। पुष्प अर्पित करें। चंदन से तिलक लगाएं। घी का दीपक प्रज्वलित करें। हाथ जोड़कर मन ही मन अपनी मनोकामना मांग लीजिए।

2.सोमवार को भगवान शिव की पूजा के दौरान शिव चालीसा और शिवाष्टक का पाठ करें। यह उपाय करने से भगवान शिव आपकी मनोकामना पूरी करते हैं।

3.सोमवार को शिव मंदिर में गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाने से विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूरी होती हैं।

4.यदि आपके जीवन में धन संबंधी समस्याएं आ रही हैं, तो सोमवार को शिव मंदिर में रुद्राक्ष अर्पित करें।

5.सोमवार को बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर अपनी मनोकामना बोलें और इस पत्र को शिवलिंग पर अर्पित करें। यह उपाय आपकी मनोकामना पूर्ति के लिए उत्तम माना गया है।

6.सोमवार को पूजा करते समय ओम नम: शिवाय: का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन की बरसात होगी साथ ही व्यवसाय में भी वृद्धि होगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘बच्ची के शरीर के कई हिस्सों में मिले चोट के निशान’

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मेरी बेटी के शरीर कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए, अभियुक्त ने कई जगहों पर वार किया। यह बात बोलते आगे पढ़ें »

केएलसी में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : केएलसी थानांतर्गत बांसती हाईवे पर स्थित एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के 3 इंजनों ने आगे पढ़ें »

ऊपर