घर से निकलते समय करें ये दो काम, मिलेगा गुड लक, ग्रह बाधा भी होगी दूर

कोलकाता : ज्योतिष भविष्य जानने का माध्यम है। इसके कई अलग-अलग चैप्टर में अलग-अलग तरीकों से भविष्य का हाल बताया जाता है। ऐसे में सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक घर से बाहर निकलते समय अगर आप बस ये दो काम कर लें तो सफलता पक्का आपके कदम चूमेगी। वहीं इसके बोनस में आपकी विघ्न-बाधाएं और ग्रह दोष भी दूर भाग जाएंगे। 

कोई दिन या काम छोटा-बड़ा नहीं होता। हर दिन-हर घड़ी की अपनी अलग महत्ता है। ऐसे में आप जब भी घर से बाहर निकलें तो भगवान का नाम लेकर अपना दाहिना पैर बाहर निकालें। वहीं किसी खास प्रयोजन यानी काम से जा रहे हैं तो घर से दही खाकर जाएं, इससे आपको उस काम में सफलता मिलेगी खासकर शुक्रवार को घर से बाहर जाते समय दही खाकर जाने से कार्य सिद्ध होता है। 

वहीं मान्यताओं के मुताबिक घर से बाहर निकलते समय ये चौपाई- ‘चलत विमान कोलाहल होई-जय रघुबीर कहत सब कोई’ पढ़कर निकलने से रास्ते में आपकी रक्षा होती है और काम भी शुभ होता है। इसी तरह जब आप कहीं बाहर जा रहे हैं और घर पर मौजूद आपकी पत्नी, माता-पिता, बेटा या कोई भी परिजन आपको टाटा या बाय-बाय कहने के बजाए ‘सिद्दि गणेश-दही मछली’ कहकर विदा करे तो इससे दिन शुभ होता है, वहीं आपका काम सफल होने की संभावना बढ़ जाती है।

क्या करें– 

1. घर से बाहर जाते समय बायां पैर शुभ कार्य के लिए जाते समय न निकालें। यह अशुभ माना जाता है।

2. घर से कार्य के लिए निकलते समय आप राहुकाल का ध्यान रखें। राहुकाल में शुभ कार्य के लिए बाहर न जाएं। जब आप घर से निकलें तो उस दिन के आधार पर शुभ वस्तुओं का सेवन करके निकलें। इससे कार्य सफल होगा, विघ्न और बाधाएं दूर होंगी। नकारात्मकता या ग्रहों का दुष्प्रभाव भी खत्म होगा। रविवार से लेकर शनिवार तक सातों दिन राहु काल का समय अलग-अलग निर्धारित है। इसे किसी योग्य ज्योतिषी से पूछकर डायरी में नोट कर सकते हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Election 2024: TMC ने गवर्नर CV आनंद बोस के खिलाफ की EC से शिकायत

कोलकाता: राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस के खिलाफ TMC ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। गुरुवार (18 अप्रैल) को TMC ने गवर्नर पर आगे पढ़ें »

VIDEO : ट्रक ने बाइक को घसीटा, लटका रहा युवक, निकल रही थी …

नई‌ दिल्ली : हैदराबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति तेज रफ्तार चलते हुए ट्रक आगे पढ़ें »

ऊपर