Raviwar Ke Upay: रविवार को करें सूर्य के उपाय, रातोंरात बनेंगे …

कोलकाता : जीवन में आ रही विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिषी अलग-अलग दिन अलग-अलग उपाय बताते हैं। सभी नौ ग्रहों में सूर्य को सर्वोच्च तथा प्रथम ग्रह माना गया है। सूर्यदेव की आराधना से सभी ग्रह शुभ फल देते हैं। रविवार को सूर्य का वार भी बताया गया है। यही कारण है कि सूर्य की अनुकूलता के लिए रविवार के उपाय बताए जाते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे मेंसूर्य को प्रसन्न करने के लिए सबसे आसान तरीका है, सुबह स्नान के बाद सूर्य को अर्ध्य देना या जल चढ़ाना। रविवार को सूर्य को अर्ध्य चढ़ाकर आदित्यह्रदयस्रोत का पाठ करना चाहिए। इससे आकस्मिक आने वाले संकट समाप्त होते हैं। यदि इस उपाय को प्रतिदिन किया जाए तो कष्टों से व्यक्ति का पीछा सदा-सर्वदा के लिए छूट जाता है।

  • जन्मकुंडली में सूर्य कमजोर हो या प्रतिकूल स्थिति में हो तो रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलानी चाहिए। सूर्य की अनुकूलता पाने के लिए यह भी बेहतर रविवार का उपाय है। इससे सूर्य देव की अनुकूलता प्राप्त होती है और जीवन की समस्त समस्याएं दूर होती हैं।
  • व्यापार और नौकरी में तरक्की के लिए रविवार के दिन बहते हुए जल अथवा नदी में गुड़ और चावल मिश्रित जल बहाना चाहिए। यह लाल किताब का उपाय है, इस उपाय को करने से व्यक्ति की सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं।
  • बहुत से लोग समय के अभाव में रविवार के उपाय नहीं कर पाते हैं। उनके लिए सर्वोत्तम है कि वे कोई भी उपाय करने के बजाय रविवार के दिन कम से कम एक वस्त्र लाल रंग का धारण करें। यदि ऐसा संभव न हो तो जेब में लाल रंग का रूमाल अवश्य रखें। इससे भी सूर्य की अनुकूलता प्राप्त होती है। जब भी घर से बाहर निकलें तो ललाट पर रक्त चंदन का तिलक लगाकर निकलें।
  • रविवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का जल से अभिषेक कर भगवान महादेव को लाल पुष्प अर्पित करें। इससे जीवन में आ रही हर समस्या दूर होती है। इस दिन भिखारियों को भी कुछ न कुछ खाने के लिए अवश्य दें। इस टोटके से भाग्योदय अवश्य होता है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Gandhi Jayanti Metro Services : कल करने वाले हैं मेट्रो से सफर तो ये खबर है आपके लिए …

गांधी जयंती के अवसर पर मेट्रो सेवा में परिवर्तन कोलकाता : गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार यानी कल उत्तर-दक्षिण कोलकाता की (ब्लू लाइन) मेट्रो परिसेवा आगे पढ़ें »

ऊपर