
कोलकाताः फैशन के नए दौर में लोगों के जूते-चप्पलों का रंग तेजी से बदल रहा है। नए जमाने के लड़के-लड़कियां ड्रेस के हिसाब से जूते-चप्पलों का रंग डिसाइड करने लगे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कलरफुल जूते-चप्पल सिलेक्ट करते वक्त अक्सर हम एक बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं। ये एक गलती इंसान को कंगाली की राह पर धकेल सकती है।
किस रंग के जूते-चप्पल पहनें?
आप काले, नीले, ब्राउन या सफेद रंग के जूते भी पहन सकते हैं। यदि आप स्टाइल या फैशन को लेकर समझौता नहीं करना चाहते तो लाल रंग के भी जूते पहन सकते हैं, लेकिन पीले रंग के जूते चप्पल पहनने से जितना संभव हो बचना चाहिए।