बार-बार लव लेटर लिखने वाले सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जैकलीन पंहुची अदालत

नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को उनसे संबंधित कोई भी बयान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मीडिया में जारी करने से तत्काल रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया। अभिनेत्री ने अपनी याचिका में, मंडोली जेल के अधीक्षक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को निर्देश देने का अनुरोध  किया कि वे चंद्रशेखर को उनके (जैकलीन) बारे में कोई और पत्र, बयान या संदेश जारी करने की अनुमति न दें। याचिका में कहा गया कि मीडिया में ‘परेशान करने वाले पत्रों’ के अनचाहे प्रसार ने उनके लिए परेशान करने वाला माहौल उत्पन्न कर दिया है। इसमें कहा गया कि इसके अलावा, इससे उनकी सुरक्षा और हित भी प्रभावित हुए हैं। ईओडब्ल्यू ने अपने जवाब में, कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि मामले के एक महत्वपूर्ण गवाह को आरोपी द्वारा परेशान किया गया और धमकी दी गई। इसने कहा कि इससे मुकदमा प्रभावित हो सकता है।

अगली सुनवाई जनवरी में हुई निर्धारित
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 17 जनवरी निर्धारित की। फर्नांडीज ने चंद्रशेखर से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय के 200 करोड़ रुपये संबंधी धनशोधन मामले में अपने खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध करते हुए मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से उनके पति को जमानत दिलाने का वादा करके 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। शिविंदर मोहन सिंह एक आपराधिक मामले में जेल में बंद थे। श्रीलंकाई मूल की अभिनेत्री पर उगाही गई धनराशि के शोधन में शामिल होने का आरोप है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

ज्ञानवापी पर फैसला सुनाने वाले जज को मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

बरेली: ज्ञानवापी मामले में फैसला सुनाने वाले जज रवि दिवाकर को धमकी मिली है। बरेली में विदेशी कॉल से जज को धमकियां मिली हैं। इस आगे पढ़ें »

ऊपर