
रांची : रांची सहित देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इस कारण 17 से 19 जनवरी चलने वाला तीन दिवसीय पल्स पाेलियाे अभियान रद्द कर दिया गया है। मालूम हो कि जनवरी में हर साल पल्स पाेलियाे अभियान चलाया जाता है लेकिन इस बार काेविड वैक्सीनेशन के कारण रद्द कर दिया गया। पोलियो ड्रॉप कब दिया जाएगा, इसके लिए तारीख तय नहीं है। सदर अस्ताल के काेविड नाेडल ऑफिसर डाॅ अमरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार काे देर रात स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार की ओर से पल्स पाेलियाे अभियान काे स्थगित करने और 16 जनवरी काे काेविड वैक्सीन लांच करने की सूचना आई है। राजधानी वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी कर ली गई है। पहले हफ्ते में फ्रंट लाइन वॉरियर्स और दूसरे हफ्ते में सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगेगी। सदर अस्पताल में 24 हजार सिरिंज आ चुकी है। 6-7 दिनाें में ही पहला फेज खत्म हाे जाएगा। सभी 25 हजार स्वास्थ्यकर्मियाें काे वैक्सीन दे दी जाएगी। इसके बाद दूसरे फेज के लाेगाें काे वैक्सीन देना शुरू किया जाएगा। दूसरा डाेज 28 दिन के बाद दिया जाएगा।