
उत्तर प्रदेश : फिल्म ‘काली’ को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई को भी लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब उत्तर प्रदेश में इसको लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
यूपी पुलिस ने हिंदू देवताओं के अपमानजनक पोस्टर को लेकर ये एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर सोमवार को दर्ज हुई। यूपी ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, और जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।