प्यार में नहीं बनी बात तो अब मनाएं एंटी-वैलेंटाइन वीक

कोलकाता : इश्क-मोहब्बत का सप्ताह खत्म हो गया है। 7 फरवरी से प्यार करने वालों की परीक्षा होती है, जो 13 फरवरी तक चलती है। हर दिन की परीक्षा में आशिकों को पास होना जरूरी होता है। 14 फरवरी को इश्क की परीक्षा का परिणाम आता है। पास हो गए तो आपका क्रश आपका वैलेंटाइन बन जाता है लेकिन फेल हो गए तो एंटी वैलेंटाइन वीक का सामना करना पड़ता है। दरअसल, जो लोग ब्रेकअप होने के कारण या सिंगल होने के चलते वैलेंटाइन डे नहीं मना पाते, वह 15 फरवरी से एंटी वैलेंटाइन वीक मनाते हैं। आज से एंटी वैलेंटाइन वीक या कहें कि प्यार का दुश्मन हफ्ता शुरू हो गया है। इस हफ्ते में प्यार और रोमांस के उल्ट कुछ ऐसे दिन होते हैं, जो टूटे दिल वालों को रिलैक्स होने का मौका देते हैं। एंटी वैलेंटाइन वीक की डेटशीट देखकर आप भी 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाइए प्यार का दुश्मन सप्ताह।
एंटी वैलेंटाइन वीक डेटशीट
15 फरवरी – स्लैप डे
अगर आपके पार्टनर ने आपको प्यार में धोखा दिया है, या किसी कारण से आप उनसे ब्रेकअप करना चाहते हैं या रिलेशनशिप में मूव ऑन करना चाहते हैं तो स्लैप डे के दिन अपने प्यार का अंत एक थप्पड़ से कर सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने पार्टनर को थप्पड़ मारें। बल्कि अपनी भावनाओं को स्लैप करके रिलेशनशिप से बाहर आ जाएं।
16 फरवरी- किक डे
रिश्ते में कोई दुख- दर्द हो, बुरे वक्त व रिश्ते में जो भी नकारात्मकता है, उससे बाहर निकलने के लिए अपने बीते हुए कल को लात मारे और एक नई शुरुआत करें। पार्टनर के दिए हुए उपहारों को भी अपने से दूर करके आगे बढ़ जाएं।
17 फरवरी- परफ्यूम डे
एंटी वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन परफ्यूम डे मनाया जाता है। इस दिन खुद के लिए इत्र खरीदें। परफ्यूम की खुशबू को अपने जीवन में शामिल करके ब्रेक के दर्द को भुलाने और अच्छा महसूस करने की कोशिश करें
18 फरवरी -फ्लर्टिंग डे
सिंगल हैं या ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलना चाहते हैं तो हेल्दी फ्लर्ट कर सकते हैं। नए लोगों से मिलें, कुछ मजेदार पिकअप लाइन का इस्तेमाल करके मस्ती करें और खुद को रिलैक्स महसूस कराएं।
19 फरवरी -कन्फेशन डे
ये दिन सिंगल्स और लवर दोनों के लिए है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंबे समय से ब्रेकअप करने के मूड में हैं या उनकी कोई बात आपको पसंद नहीं है, या आपने कोई गलती की है तो आप कन्फेशन डे पर उनसे कन्फेशन कर सकते हैं। अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए भी यह दिन बेहतर है।
20 फरवरी- मिसिंग डे
अगर आपका ब्रेकअप हो गया है तो इस दिन आप अपने एक्स को बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना याद कर रहें हैं। आप चाहें तो परिवार, दोस्त या क्रश से भी अपनी भावनाएं जाहिर कर सकते हैं।
21 फरवरी- ब्रेकअप डे
प्यार के दुश्मन हफ्ते के आखिरी दिन को आप ब्रेकअप डे के तौर पर मनाएं। रिश्ते से थक गए हो तो उसपर ब्रेक लगा दें। रिलेशनशिप को खत्म करने का यह दिन बेहतर है।

Visited 194 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर EC ने लगाया 48 घंटे का बैन !

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे पढ़ें »

बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार आगे पढ़ें »

ऊपर