“एमडीजे कपल नंबर 1” की खास झलकियां

कोलकाता : महाबीर दानवर ज्वैलर्स की ओर से ‘कपल नंबर 1’ कॉन्टेस्ट नामक इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 3 महीने तक चलनेवाली लंबी प्रतियोगिता में शीर्ष 12 जोड़ों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया था। भारत में विधिवत तरीके से होनेवाली शादियों के जरिए पति- पत्नी के बीच बननेवाले पवित्र रिश्ते को हमेशा आनंददायक पवित्र बंधन माना जाता है। दोनों के बीच हर गुजरते दिन के बीच जीवनसाथी के साथ जश्न मनाना भी महत्वपूर्ण पल होता है। सीजन 1 की शानदार सफलता के बाद महाबीर दानवर ज्वैलर्स ने इस बार फिर इस अनोखी और मजेदार प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
इन्होंने कार्यक्रम में लगाया चार चांद


एमडीजे की कपल नंबर 1 (सीजन 2) प्रतियोगिता 13 जून, 2022 को शुरू हुई। इस प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का ग्रैंड फिनाले रविवार 27 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया। इसकी जूरी सदस्यों में अभिनेत्री ऋचा शर्मा, उद्यमी प्रीति अग्रवाल, केटलबेल स्पोर्ट्स में भारत की पहली और एकमात्र पांच बार की महिला विश्व चैंपियन शिवानी अग्रवाल, सेलिब्रिटी मोटिवेशनल स्पीकर नैना मोरे, ज्वैलरी डिजाइनर सविता सोनी मौजूद थे। इसके अलावा कार्यक्रम में महाबीर दानवर ज्वैलर्स के निदेशक विजय सोनी, अरविंद सोनी, संदीप सोनी के साथ अमित सोनी मौजूद थे।
विजेता जोड़ी को मालदीव की यात्रा का इनाम दिया गया


इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए महाबीर दानवर ज्वैलर्स के निदेशक अरविंद सोनी और संदीप सोनी ने कहा, हमने पिछले साल कपल नंबर 1 का सफल आयोजन किया गया था, जो काफी लोकप्रिय रहा। इस वर्ष हम इसे एक नए रूप में वापस लाने के लिए काफी उत्साहित हैं। एमडीजे कपल नंबर 1 प्रत्येक जोड़ों के लिए अपने बंधनों को मजबूत करने का एक अद्भुत मंच है। हम इन जोड़ों के हर खास पल को जश्न के रूप में मनाकर खुशियां फैलाना चाहते हैं। यहां विजेता जोड़ी को मालदीव की यात्रा का इनाम दिया गया है।
कपल नंबर- 1 (सीजन 2) के विजेताओं की सूची


1. प्रीति और सुप्रीम लोढ़ा – (विजेता)
2. प्रियंका और रवि लोहिया – (प्रथम रनर अप)
3. चार्वी और विराज गांधी – (द्वितीय रनर अप)

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Bengal News : लाचार मां ने इस वजह से कर दिया दूधमुंहे बच्चे को दान

हुगली : सुंगधा के एक ईंट भट्ठे में श्रमिक के तौर पर काम करने वाली लाचार मजबूर मां ने भरण-पोषण में असमर्थ होने पर अपने दूधमुंहे आगे पढ़ें »

ऊपर