
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में मरीजों सहित 5 यात्रियों को लेकर जा रही एंबुलेंस अस्पताल जाते समय भीषण हादसे का शिकार हो गई। लॉरी की चपेट में आने से एंबुलेंस पलट गई। यह घटना रविवार रात सिलीगुड़ी में हुई। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी दो को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक मरीज को लेकर एंबुलेंस रविवार रात मैनागुड़ी से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुई थी। एंबुलेंस फिर ईंटों से लदे एक ट्रक से टकरा गई, जो तुरंत खिलौने की तरह चूर-चूर हो गया। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।