
सिलीगुड़ी: भयावह सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई। जबकि हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घटना सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाना इलाके के फूलबाड़ी के जोटियाखाली की है।जानकारी मिली है कि ओमिनी वैन में सवार होकर 8 लोग जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी लौट रहे थे। उसी दौरान ओमिनी वैन फूलबाड़ी के जोटियाखाली इलाके में रास्ते के किनारे खड़ी एक टैंकर में पीछे से जोरदार धक्का मारा। घटना में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि घायल छह लोगों को न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सूत्रों की माने तो दुर्घटना में मृत तथा घायल सभी नदिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। जलपाईगुड़ी में किसी कीर्तन में भाग लेने के बाद वह सिलीगुड़ी लौट रहे थे। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।