
कोलकाता : बड़ाबाजार थानातंर्गत रबिन्द्र सरणी में एक मकान का हिस्सा ढहने से 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों के नाम एसआई वैभव सराफ, एसआई परिमल अदक और सिविक वालंटियर बाबू राम हैं। इनमें से परिमल अडक को सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए मल्लिक बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।