
सिलीगुड़ी: लुट का सनसनी खेज मामला सिलीगुड़ी के इस्कॉन रोड भक्तिनगर थाना अंतर्गत इलाके से सामने आया हैं। घर के अंदर घुस कर बुजुर्ग व्यक्ति का हाथ पैर बांधकर बुजुर्ग से 7 लाख नगद व 3 लाख के गहनों की लुट हुई है। घटना सोमवार देर रात लगभग ढाई बजे की है। घटना को अंजाम देने से पहले लुटेरों ने बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल चंदन राय ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेले रहते हैं। बैंक में छुट्टी रहने के वजह से नगद उनके घर पर थे। सोमवार को 3 लुटेरे बिल्डिंग के बेसमेंट में खिड़की से अंदर घुसे। तीनों के हाथ में लोहे का रॉड था। पहले लुटेरों ने उनसे लॉकर की चाबी मांगी, चाबी नहीं देने पर उन पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे जान पहचान वाला हो का हाथ हो सकता है। पुलिस को भी उन्होंने मामले से अवगत कराया है।