
पटना : बिहार की सियासत से बड़ी खबर आ रही है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट हो गई है। बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल हो गए हैं। वहीं ओवैसी की पार्टी के चारों विधायकों के राजद में शामिल होने की खबर पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुहर लगा दी है।
तेजस्वी ने चारों विधायकों के लेकर विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिले
वहीं इस घटनाक्रम से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआइएमएम के चार विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की थी। इस दौरान जो पांचवें विधायक मौजूद नहीं थे वे थे अमौर के विधायक अखतरुल इमान।
इन पांच सीटों पर जीतकर आए थे ओवैसी के विधायक
बता दें कि बिहार में औवैसी की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अमौर, कोचाधाम, जोकीहाट, बायसी और बहादुरगंज सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, एआइएमएम ने 2015 में चुनाव लड़ा था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। एआइएमएम को पहली सफलता साल 2019 में लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर मिली थी। इस बार एआइएमएम ने 20 में से 16 टिकट मुसलमानों को दिया था।