
उत्तर प्रदेश : यूपी के बांदा जिले में यमुना नदी में आज बड़ा हादसा हो गया। नदी में एक नाव डूब गई है जिसमें 30 से अधिक लोग सवार थे। फिलहाल 20 लोगों के डूबने की खबर मिल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। नायब तहसीलदार ने बताया कि यह नाव फतेहपुर जा रही थी और लोगों को बचाने के लिए राहत कार्य जारी है।