
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाने की पुलिस ने नशा करने के लिए रुपये नहीं देने पर बुजुर्ग माता-पिता को पीटने के आरोप में अभियुक्त बेेटे अरिंदम पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया। खारो माठ इलाके के निवासी अरुण पोद्दार व पद्मा पोद्दार का बेटा अरविंद कई तरह के नशे करने का आदी है। नशे के लिए वह घर में अशांति करता है। गुरुवार को भी उसने घरवालों से नशे के लिए रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर अभियुक्त पिता को बुरी तरह पीटा और बीचबचाव करने पर मां पर भी हमला किया। बुजुर्ग की शिकायत पर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।