जिसके कारण हम उत्तेजित होते हैं, उसे शुभचिंतक बना लें, जीवन संवर जाएगा

– कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सुबह 4 बजे से लगी लंबी कतार
– आसनसोल, रांची, पुरूलिया, धनबाद से आयें श्रोता
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: करुणा रेकी में सिखाए जाने वाले सिंबल से हम परिवार, दोस्तों और समाज में आपसी प्रेम, आदर सम्मान व विश्वास बढ़ा सकते हैं। हम हर किसी को अपना शुभचिंतक मानें। जिस व्यक्ति के कारण हम उत्तेजित हो जाते हैं उसे अपना शुभचिंतक बना लें। इससे हमारा जीवन संवर जाएगा। उक्त बातें नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका व मोटिवेशनल स्पीकर राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) ने रविवार को डीविनिटी पेविलियन में आयोजित जीवन जीने का नया अंदाज सत्र के कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि कर्म – जो भी किए हैं, वह भोगने होंगे। दु:ख-सुख केवल कर्मों का फल है। जो दूसरों को देंगे वही आपको वापस मिलेगा, किसी को तकलीफ देंगे तो आपको भी तकलीफ मिलेगी। जब तकलीफ में रहें तो आत्मचिंतन करें। कोई बुराई करे, तो उसे नजरअंदाज करें। उसकी नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलें। राज दीदी ने कहा- जीवन दो जोन में बंटा है। ए यानी- सकारात्मकता और बी यानी नकारात्मकता ए जोन में पॉजीटिव अच्छा, सुख, पुण्य रहेंगे जबकि बी जोन में निगेटिव, बुरा, दु:ख, पाप, अशांति। अब यह आप पर निर्भर है कि आप किस जोन में रहना चाहते हैं।

फोटो : दीपेन उपाध्याय
फोटो : दीपेन उपाध्याय
फोटो : दीपेन उपाध्याय
फोटो : दीपेन उपाध्याय

इसके साथ ही उन्होंने जिंदगी में हर तकलीफ से मुक्ति पाने के लिये 5 टिप्स दियें। पहला टिप- यदि आपसे कोई बुरा व्यवहार करता है तो आप उनके बारे अच्छी बातें सोचें, दूसरा – उन्हें पॉजिटिव एनर्जी भेजिये (21 बार राम-राम जप कर), तीसरा- सोने से पहले उस इंसान के बारे सोचिये जिन्होंने आपको तकलीफ दी और मन ही मन उनसे माफी मांगे और कहें कि आप उनका सम्मान करते हैैं, उनसे प्यार करते हें, चौथा – यदि आपको कोई दुख देता है तो आपको आत्मचिंतन करना है और पांचवा यह है कि जब आपसे कोई बुरा बर्ताव करे तो आप सोचें कि वह महज मंत्रों का उच्चारण कर रहा है।
गणमान्यों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान रूचिका गुप्त, अशोक तोदी, प्रदीप तोदी, रचित पोद्दार, दिनेश बजाज व सुरेन्‍द्र अग्रवाल को राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान 4000 लोग उपस्थित थे। इस दौरान बल्लभ दुजारी ने कहा कि सुबह 4 बजे से ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी। केवल कोलकाता ही नहीं बल्कि राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) को सुनने के लिये आसनसोल, रांची, पुरूलिया, धनबाद से श्रोता आये हैं। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने 21 बार रामनाम व नारायण नारायण का जाप किया। इस दौरान संस्था की कोलकाता प्रमुख श्वेता केडिया के साथ ही मृदुला खेतान, शालिनी पोद्दार, अनिता ककरानिया, करुणा पोद्दार, ज्योति दारुका, प्रेमा पोद्दार, सुधा जालान, नैनी दारूका, रीना जालान, सरला बिनानी, नेहा सहल, प्रेमलता अग्रवाल, दुर्गा धेलिया, ज्योति शर्मा, निधि हरलालका व झबरू दुजारी, राजेश्वरी मोदी (राज दीदी) की सहयोगी अंजु तोदी व मोना राउका मौजूद थीं ।

Visited 226 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Likes-Comments के लिए चलती कार के दरवाजे से लटका शख्स, दंग करेगा खौफनाक स्टंट का Video

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट की चाह में लोग आए रोज ही कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो चर्चाओं का आगे पढ़ें »

ऊपर