
ढाका : भारत से लगे सीमा क्षेत्रों में बांग्लादेश दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (बीटीआरसी) ने मोबाइल नेटवर्क बंद किये जाने के आदेश दिए हैं। बीटीआरसी का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है। बीटीआरसी के अध्यक्ष जहुरूल हक ने बताया कि सरकार की एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया जिसके आधार पर यह आदेश जारी किया गया, हालांकि यह आदेश अस्थाई हैं।
करीब 2000 ट्रांस रिसीवर स्टेशनों को किया गया बंद
स्थानीय मीडिया ने एक मोबाइल कंपनी के अधिकारी के हवाले से बताया कि मोबाइल सेवा प्रदाताओं ने रविवार की रात यह आदेश मिलने के बाद सोमवार को भारत की सीमा से लगे एक किलोमीटर की परिधि में नेटवर्क बंद कर दिए हैं। जो भारत और म्यांमार के साथ सीमा साझा करने वाले 32 जिलों में करीब 1 करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेगा। चार मोबाइल ऑपरेटरों ने करीब 2000 ट्रांस रिसीवर स्टेशनों को बंद कर दिया है।
अगली सूचना तक बंद रहेगा मोबाइल नेटवर्क
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय कई अखबारों द्वारा बीटीआरसी द्वारा जारी निर्देश पत्र को छापा गया है। सूचना के मुताबिक मोबाइल रविवार रात को ही संबंधित सूचना ग्रामीण फोन, टेलीटॉक, रोबी और बांग्लालिंक कंपनियों की दे दी गई थी। सूचना पत्र में कहा गया है कि यह सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी अगली सूचना तक मोबाइल नेटवर्क को बंद किया जाए। मोबाइल नेटवर्क को देश की सुरक्षा के तहत जब तक अगली नोटिस नहीं दी जाती है तब तक बंद रखा जाए।