
आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अपनी शादीशुदा प्रेमिका से घर मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। प्रेमी को पकड़कर परिजन बाहर ले आए और घर के बाहर बिजली के खंभे से प्रेमी-प्रेमिका को बांध दिया। इसके बाद दोनों को जमकर पीटा।
दरअसल, यह मामला आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता गांव का है, बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाली विवाहिता महिला के प्रेम संबंध गांव के ही रहने वाले ऑटो चालक बबलू से हो गए थे। दिलचस्प बात यह भी है कि ऑटो चालक बबलू विवाहिता के पति का दोस्त है। विवाहिता का पति घर से काम पर जाने के लिए निकला तो मौका देखकर बबलू विवाहिता के पास पहुंच गया। इसी दौरान विवाहिता के परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों ने दोनों को बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की।
जमकर पीटा