गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में आक्रोशित लोगों ने लगाई आग, जहानाबाद-समस्तीपुर में भी हंगामा

पटना: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। जहानाबाद, समस्तीपुर समेत कई इलाकों में छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से कई जगहों पर ट्रेन खड़ी हो गईं। वहीं गया जंक्शन पर आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं।

एडीजी निर्मल कुमार आजाद के अनुसार रेल पुलिस, आरपीएफ के साथ ही वहां जिला पुलिस की टीम मौजूद है। खुद गया के एसएसपी भी मौजूद हैं। हालात को काबू करने में लगे हैं। रेलवे में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बन गई है। इस पर काबू पाने के लिए रेलवे के अधिकारियों से बात की जा रही है। साथ ही सभी रेल जिला पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। क्योंकि, छात्र कभी भी कहीं भी रेलवे ट्रैक पर पहुंच जा रहे हैं और हंगामा करने लग रहे हैं।

Visited 149 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

West Bengal: बंगाल के सरकारी स्कूलों में कब से मिलेंगी गर्मियों की छुट्टियां?

कोलकाता: प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप है। इस कारण स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा जल्द की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक आगे पढ़ें »

West Bengal Weather: भीषण गर्मी के बीच उत्तर बंगाल के 5 जिलों में बारिश की आशंका

कोलकाता: बंगाल बीते कई दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में बंगाल में बारिश आगे पढ़ें »

ऊपर