पान मसाले का विज्ञापन करने पर अमिताभ बच्चन का जवाब

मुंबई: हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम देश की आदर्श हस्तियों में गिना जाता है। उनके हर काम पर लोगों की नजर रहती है और कई लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं। सोशल मीडिया पर बिग बी भारत से सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों में शुमार हैं। इस बीच वह एक विज्ञापन को लेकर बीते काफी समय से ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। कई मशहूर हस्तियों के लिए कुछ विज्ञापनों में काम करना समय समय पर विवादों का विषय रहा है। खास कर ऐसे उत्पाद जो सेहत के लिए हानिकारक हैं उनका प्रचार करने को लेकर बहस होती रही है। इस बीच अमिताभ बच्चन से भी एक यूजर ने इसी से जुड़ा एक सवाल पूछ दिया जिसका बिग बी ने जवाब भी दिया है।

दरअसल अमिताभ बच्चन ने समय को लेकर किए पोस्ट में लिखा, ‘एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे।’

इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने सवाल किया, ‘प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे, क्या वजह है कि आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा?’

जवाब देते हुए ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने रिप्लाई दिया, ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी व्यवसाय से यदि किसी का भला हो रहा हो तो ये सोचना गलत है कि हम उसके साथ क्यों जुड़े हैं। हां अगर बिजनेस है तो हमें भी उसमें अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है।’

आगे उन्होंने लिखा, ‘अब आपको लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था लेकिन इसे करने से मुझे भी धनराशि मिलती है और हमारे उद्योग के बहुत से कर्मचारियों को भी काम और धनराशि मिलते हैं।’

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

CBI का बड़ा खुलासा : दीमक की तरह पूरे सिस्टम में फैल चुका था पालिकाओं में भ्रष्टाचार

 सीबीआई का नया खुलासा नगरपालिकाओं से मिले ओएमआर शीट और अन्य दस्तावेजों की छानबीन शुरू सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी मामले के बाद पालिकाओं में भर्ती से आगे पढ़ें »

Sunday Mantra : रविवार के इन सरल उपायों से संवर जाती है किस्मत, चुटकी बजाते …

कोलकाता : हिंदू धर्म में पांच देवताओं की पूजा बहुत ज्यादा जरूरी मानी गई है, जिसमें सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश जी, सभी संकटों आगे पढ़ें »

ऊपर