अजित पवार बहुत बड़ा काम करके आए हैं, उन्हें ठीक स्‍‌थान मिलेगा : संजय राउत

raut

मुंबई : महाराष्ट्र की नई सरकार में एनसीपी नेता अजित पवार के किरदार पर शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को उनका उचित स्‍थान मिलेगा, वो बहुत बड़ा काम करके आए हैं। सरकार में उनकी भूमिका बड़ी होगी। उन्होंने कहा, मैंने कहा था हमारा सूर्ययान मंत्रालय के छठे मंजिल पर सफल लैंड करेगा, तब सब हंस रहे थे। लेकिन, हमारे सूर्ययान का सफल लैंडिंग हो गया। आने वाले समय में अगर ये सूर्ययान दिल्ली में भी उतरे तो आपको आश्चर्य नहीं होगा। बता दें कि मंगलवार को उद्धव ठाकरे को महा विकास आगाड़ी का नेता चुन लिया गया है। वे कल यानी गुरुवार को मुंबई के शिवाजी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह पहला मौका होगा जब शिवसेना का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा।

मैं एनसीपी में हूं और रहूंगा : अजित पवार

गौरतलब है‌ कि एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे और इसके बारे में भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है। अजित पवार ने कहा कि अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा। मैंने पहले भी कहा था कि मैं एनसीपी में हूं और मैं एनसीपी में ही रहूंगा। भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है।

विधानसभा में अजित पवार से गले मिलीं सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को सुबह आरंभ होने पर सभी की नजरें एनसीपी नेता अजित पवार पर टिकी हुई थीं। अजित पवार ने जैसे ही बुधवार को सुबह विधान भवन के परिसर में प्रवेश किया तो उनकी चचेरी बहन और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने उन्हें गले लगाया। एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपनी पार्टी के विधायकों का स्वागत करने के लिए विधान भवन के प्रवेश द्वार पर खड़ी थीं।

बता दें कि अजित पवार अपने चाचा और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मंगलवार को उनके आवास पहुंचे। इस दौरान अजित ने कहा कि वे अपने नेता से मिलने आए हैं और उनका अधिकार है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बीच हवा में फ्लाइट का गेट खोलने लगा शख्स, रोकने पर केबिन क्रू से की बदतमीजी

नई दिल्ली : त्रिपुरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक यात्री लैंडिग से पहले ही फ्लाइट का गेट खोलने आगे पढ़ें »

कनाडा को कारोबारी आनंद महिंद्रा ने दिया झटका, इस कंपनी को किया बंद

नई दिल्ली: भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इससे पहले भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा पर भी रोक आगे पढ़ें »

ऊपर