
कोलकाताः शादी के बाद लड़कियां जब अपने ससुराल चली जाती हैं, तो उनकी जिंदगी काफी बदल जाती है। नई जगह, नया परिवार, नए रिश्तेदार और शादीशुदा जिंदगी का अनुभव व्यक्तित्व तक में काफी चेंज ला देता है। ये बदलाव और मैरिड लाइफ की जिम्मेदारियां उन्हें कई बार इतना बदल देती हैं कि लगता है जैसे वह वो व्यक्ति ही नहीं रहीं, जिसे पहले जानते थे। इसका असर उनका अपने मायके वालों से बचपन से रहे रिश्तों पर भी पड़ता दिखता है। खासतौर से उनके अपने माता-पिता से रिश्ते के केस में ये काफी ज्यादा देखने को मिलता है।
ये देखा जाता है कि बेटी अपने पिता के साथ ज्यादा क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं। इस वजह से जब शादी के बाद उनमें ये बदलाव आते हैं, तो इसका असर भी सबसे ज्यादा पिता-पुत्री के रिश्ते पर पड़ता दिखता है। कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें बेटियां अनजाने में ही कर जाती हैं, लेकिन वो उनके पापा के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ देता है। इससे होता ये है कि हर्ट होने के चलते वे खुद भी धीरे-धीरे कदम पीछे खींचना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई बार पिता और बेटी के बांड में भी दूरी सी आने लगती है, जिसके लिए बाद में बेटी के मन में सिवाए पछतावे के कुछ नहीं रह जाता। आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखा जा सकता है।
उन्हें प्राथमिकता न देना
शादी से पहले पापा के लिए बर्थडे से लेकर फादर्स डे पर खूब सरप्राइज देती थीं, लेकिन अब उन्हें विश करने का भी समय रात में जाकर मिलता है? अगर हां, तो बदलाव आपको ही लाना होगा। ये बात आपके पिता भी समझते हैं कि आपका खुद का परिवार है और जिम्मेदारियां भी, लेकिन ये न भूलें कि आप उनकी बेटी हैं और स्पेशल डेज पर उन्हें आपसे जुड़ी पुरानी यादें और ज्यादा याद आती होंगी।ऐसे में भले ही रिमाइंडर लगाएं और ऑनलाइन बुके ऐंड केक ऑर्डर करें, लेकिन उन्हें ये जरूर महसूस करवाएं कि आपके लिए आज भी वह उतने ही अहम हैं, जितना पहले थे।आप हमेशा उनकी छोटी सी गुड़ियां हैं, ये ना भूलें
शादी के बाद चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं, लेकिन अपने पिता से आमने-सामने मुलाकात के लिए समय जरूर निकालें। चाहे आपको इसके लिए अलग से छुट्टियां ही क्यों न प्लान करनी पड जाए। यकीन मानिए अपनी बेटी को आंखों के सामने हंसता और खुश देखकर पापा को जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्हें इन खुशियों से दूर न करें।