यह अभिनेत्री रेत से साफ करती है अपनी त्वचा

नई दिल्ली : सुपर मॉडल मिरांडा केर की खूबसूरती त्वचा का राज रेत है। केर ने एक वेबसाइट को बताया कि केर जब भी समुद्र तट पर होती हैं तो अपने चेहरे को रेत से साफ करती हैं। केर ने बताया कि दरअसल ‘आस्ट्रेलियाई लोग साफ, स्वस्थ, फ्रेश स्किन और बिखरे बाल पसंद करते हैं।

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियन प्राकृतिक सुंदरता को अपनाते हैं और मुझे लगता है कि सक्रिय जीवनशैली और बाहर काम करने पर ऐसा करना उचित है। आस्ट्रेलिया में जब मैं अपने घर में होती हूं, तो फुर्सत के पलों में समुद्र में तैराकी करती हूं और नमकीन पानी से बाहर आने के बाद रेत से अपने चेहरे को रगड़कर साफ करती हूं, लेकिन समुद्र के आस पास नहीं होती तो अपने शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए बेकिंग सोडा और समुद्री नमक युक्त पानी से नहाती हैं, इससे त्वचा की देखभाल होने के साथ ही थकान भी मिट जाती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

तारकेश्वर में भोले बाबा के मंदिर पहुंचे अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता हुगली : जन संयोग अभियान के तहत हुगली में दूसरे दिन रैली में जिला के नेता और कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आगे पढ़ें »

 कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी

नयी दिल्ली : कर्नल शुचिता शेखर सेना सेवा कोर की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं, जिन्होंने पूरी तरह से परिचालन उत्तरी कमान की आपूर्ति शृंखला आगे पढ़ें »

ऊपर