
अंबेडकरनगरः अंबेडकरनगर में प्रेमी-प्रेमिका के बीच 5 साल के चले इश्क के बाद तकरार शुरू हो गई। प्रेमी पर प्रेमिका ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि युवक ने मांग में सिंदूर भरकर शादी की। उसके साथ कई सालों तक सेक्स किया और गर्भपात भी कराया। लेकिन बाद में युवक ने समाज के सामने उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
बता दें कि एक युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर 5 वर्षों तक दुराचार करने का आरोप लगाते हुए एसपी अजीत कुमार सिन्हा को प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़ित प्रेमिका ने कहा था कि राजेसुलतानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआई कला गांव निवासी आकाश पांडेय पुत्र रामश्रेष्ठ पांडे लखनऊ गोमती नगर में उसके मकान के पास किराए के मकान में रहता है। गांव से पहचान होने के कारण दोनों के बीच गत 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। आरोप है कि प्रेमी आकाश ने पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी भी बनाया और इस 5 वर्षों में उसके साथ शारीरिक संबंध कायम रखते हुए 3 बार उसका गर्भपात भी कराया। लेकिन आकाश पांडे ने समाज के सामने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ मारपीट भी की गई।
गत 20 मई को इस मामले में गोमती नगर पुलिस ने आकाश से लिखित समझौता कराते हुए 1 सप्ताह में विवाह कराने की बात भी तय करवाई थी, लेकिन अब आकाश बार-बार फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मुख्यमंत्री व महिला आयोग को लिखित शिकायत करने के बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा व भाजपा कार्यालय अटल भवन पहुंचकर भी न्याय की गुहार लगाई थी। जिसपर एसपी ने राजेसुलतानपुर थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। जिसके क्रम में सोमवार को पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्रेमी आकाश पांडे के विरुद्ध दुष्कर्म, धमकी, मानसिक प्रताड़ना समेत अन्य वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है।