सोते समय जहरीले कीड़े के काटने से 3 सगे भाई-बहनों की मौत, एक आईसीयू में भर्ती

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा में रविवार देर रात सोते समय एक परिवार के चार भाई-बहनों को जहरीले कीड़े ने काट लिया। इस घटना में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक बच्ची जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ज्योति नगर इलाके का है। यहां रहने वाले कामता राजपूत पिछले 10 वर्षों से ट्रैक्टर चलाने का काम करते हैं। रविवार रात उनकी तीन बेटियां और एक बेटा घर के कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान किसी जहरीले कीड़े ने चारों बच्चों को काट लिया। इन बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान दो बच्ची और एक बेटे की मौत हो गई। डीएसपी, सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कामता राजपूत के चारों बच्चे एक ही बेड पर सोए हुए थे। इसी दौरान किसी जहरीले कीड़े ने उन्हें काट लिया। सुबह में परिजन इन बच्चों को लेकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। इलाज के दौरान रक्षा राजपूत (14), दीक्षा (7) और अमन राजपूत (10) की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। एक और बेटी रचना (16) का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

विक्टोरिया के सामने अचानक गाड़ी में लगी आग

कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि विक्टोरिया के सामने अचानक एक गाड़ी में आग लग गयी। घटना की खबर मिलते आगे पढ़ें »

इसी साल से शुरू हो जाएगा चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : शिक्षा विभाग ने राज्य में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों की अनुमति दे दी है। नई व्यवस्था चालू शैक्षणिक वर्ष से लागू की आगे पढ़ें »

ऊपर