
पलवलः पलवल जिले में गांव महेशपुर के रकवा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई तथा 11 ग्यारह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सभी घायलों को फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है। यहां पर कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिवारवालों को सौंप दिया है।
सभी जा रहे थे डाक कांवर लाने
घायलों में से एक ढाणी निवासी गंगाराम के अनुसार, वो अपने 20 से 25 साथियों के साथ 7वीं विशाल डाक कांवड़ लेने टाटा 407 में सवार होकर हिरद्वार जा रहे थे। तकरीबन 9 बजे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर अचानक टाटा 407 का टायर फट गया और वो पलट गई।
समय पर एम्बुलेंस न मिलने से ज्यादा मौतें
इस हादसे में गांव के ही नीरज, राहुल, विजय, नीरज सैनी, जसवंत, अमित, अमरजीत, गजेसिंह, मोहित, मोहित सैनी, तरुण सैनी, सचिन, गंगाराम और जतिन गंभीर रूप से घायल हो गए। तथा बाकियों को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने 21 वर्षीय नीरज, 19 वर्षीय राहुल व 27 वर्षीय विजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों के परिजनों के अनुसार दुर्घटना स्थल पर एम्बुलेंस आधे घंटे देर से पहुंची। अगर सही समय पर एम्बुलेंस मिलती तो इतनी जानें नहीं जाती।