
नई दिल्ली : भारत में 62% पुरुष और 58% महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ से पूरी तरह संतुष्ट हैं। लोगों ने सेक्सुअल च्वॉइस में अपनी फेवरेट पोजिशन का भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं बिस्तर पर पार्टनर के साथ रोमांस के वक्त भारतीय किस पोजिशन में ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करते हैं।
एक सेक्स सर्वे के मुताबिक पता चलता है कि यहां भारतीयों की सबसे फेवरेट पोजिशन ‘मिशनरी’ यानी ‘ऑन द टॉप’ है। सर्वे में अकेले 40 फीसदी भारतीयों ने कहा कि रोमांस के वक्त पुरुष टॉप पर रहने से वे इस पल का ज्यादा आनंद उठाते हैं। जबकि 22.6% भारतीयों ने फीमेल ऑन द टॉप पसंद किया।
एक रिपोर्ट की मानें तो मिशनरी पोजिशन (मेन ऑन द टॉप) में महिला पुरुष को ज्यादा अच्छे से कंट्रोल में कर पाती हैं। इस पोजिशन में महिला और पुरुष ठीक आमने-सामने होते हैं। ब्रिटेन और अमेरिका में हुए एक रिसर्च में भी यह बात साबित हो चुकी है कि मिशनरी पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर पोजिशन है।
