
नई दिल्ली : हर लड़की खुद को मेनटेन और फैशन को लेकर अपडेटेड रखना चाहती है। इसके लिए लड़कियां बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल्स को फॉलो करती हैं। ड्रेसिंग सेंस, चश्मा या मेकप, हेयरस्टाइल, आम लड़कियां भी उनके जैसे करना चाहती है। जितनी तेजी से फैशन इंडस्ट्री बदलती है, शायद ही उतनी तेजी से कहीं और बदलाव आता हो।
एनिमल प्रिंट
आजकल एनिमल प्रिंट बहुत चलन में है। सभी एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कभी ना कभी यह प्रिंट पहना होगा। ये प्रिंट आपकी पर्सनालिटी में ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देता है। यह प्रिंट हर एज ग्रुप में लोकप्रिय है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह प्रिंट कॉटन, मटका सिल्क, शिफॉन और कोसा हर तरह के फैब्रिक में मिलता है। जो फैब्रिक आपको पसंद है, आप उसे पहन सकते हैं। न्यूड सैंडल भी आजकल फैशन में है। इस कलर की सैंडल को आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। ऑफिस हो या कैजुअल लुक न्यूड सैंडल हर जगह के लिए सही है
स्लोगन टी-शर्ट
प्लेन टी-शर्ट के बाद आजकल स्लोगन टी-शर्ट ट्रेंड में है। जींस, प्लॉजो, स्कर्ट और पैंट किसी के भी साथ आप स्लोगन टी शर्ट को पहन सकती हैं। यह आपको हॉट, कूल और स्टाइलिश लुक देगा। इस टी शर्ट के साथ बोल्ड आइज और न्यूड लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है।
वाइड लेग्ड पैंट
वाइड लेग्ड पैंट स्टाइलिश तो दिखाती ही है, काफी कंफर्टेबल आउटफिट भी है। आजकल लड़कियां ऐसे कपड़े चुनती हैं, जो उन्हें ट्रेंडी रखने के साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस कराएं। अगर आप भी ऐसा ही कोई आउटफिट पहनना चाहती हैं तो वाइड लेग्ड पैंट आपके लिए ही है। इसके साथ मिनिमल जूलरी पहनें।
मिनिमल जूलरी
इन दिनों वेस्टर्न जूलरी की जगह मिनिमल जूलरी ट्रेंड में है। यह दिखने में सिंपल लगती है, पहनने के बाद भी उतनी ही हल्की होती है। इसे ऑफिस से लेकर पार्टी तक आप कहीं भी ट्राई कर सकती हैं। मिनिमल जूलरी आपको सिंपल, डीसेंट और क्लासी लुक देती हैं।