
लखनऊ : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बीच सोमवार को यूपी सरकार ने कांग्रेस की प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रियंका गांधी के 16 तारीख के लिखे पत्र को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने प्रियंका गांधी के निजी सचिव को पत्र लिख कर 1000 बॉर्डर पर खड़ी बसों और परिचालकों चालकों का विवरण मांगा है।