
भुवनेश्वरः ओडिशा के झारसुगुड़ा में राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास पर एक पुलिस एएसआई ने सीने पर गोली चला दी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। एएसआई जिसने गोली चलाई है वह पिछले कुछ सालों से मानसिक रूप से बीमार है। यह जानकारी एएसआई गोपाल दास की पत्नी जयंती दास ने दी है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उन्हें टीवी चैनल के माध्यम मिली है। जयंती ने बताया, ‘मुझे इस बात की बिलकुल भी जानकारी नहीं है कि मेरे पति ने स्वास्थ्यमंत्री पर गोली क्यों चलाई। उन्होंने हमारी बेटी को आज सुबह वीडियो कॉल किया था, लेकिन कुछ देर बाद उसने कॉल काट दिया था।’ जयंती ने दावा करते हुए कहा कि उनके पति पिछले कुछ सालों से मानसिक बीमारी की दवाएं ले रहे थे। उसने कहा, ‘वह पिछले 7 से 8 साल से दवाईयां ले रहे थे। उनकी मानसिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं चल रही थी, लेकिन उनका बर्ताव बहुत सामान्य था और किसी तरह का ट्रॉमा नहीं था।’ जयंती ने आगे कहा बताया कि पिछले 8 वर्षों में कभी बीमार और बुरा बर्ताव उन्हें नहीं देखने को मिला है।