
नयी दिल्ली : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल साइट वीबो (weibo) छोड़ दिया है। दो दिन पहले भारत में 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाने के बाद अब मोदी ने चीनी सोशल मीडिया ऐप वीबो को बायकाट कर दिया है। इस चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पीएम मोदी साल 2015 से थे । वीबो पर मोदी के 115 पोस्ट थे। उन्हें मैन्युअल रूप से हटाने का निर्णय लिया गया और 113 पोस्टों को हटा दिया गया। जबकि दो पोस्ट अभी भी बने हुए थे जिन्हें आज हटा दिया गया है।