
नई दिल्ली : एक्ट्रेस कंगना रनौत और विवादों का गहरा नाता बनता जा रहा है। रोजाना अपने किसी न किसी बयान के कारण कंगना का चर्चे में रहना और खबरों में आना आम बात हो गई है। अब कंगना गीतकार जावेद अख्तर पर पलटवार करने को लेकर चर्चे में हैं। पिछले दिनों जावेद अख्तर ने कंगना के एक बयान को लेकर उन पर मानहानि का मामला ठोका। इस पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी और खुद को शेरनी बताया।
वहीं जावेद अख्तर और उनके समर्थकों पर निशाना साधते हुए उन्हें भेड़ियों का झुंड बताया। कंगना ने शिवसेना नेता संजय राऊत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह लिखा है। बताते चलें कि कंगना रनौत ने महीनों पहले जावेद अख्तर पर ऋतिक रोशन संग रिलेशनशिप पर बात करने के लिए घर बुलाने और धमकी देने का आरोप लगाया था। जावेद ने कंगना के इस आरोप के खिलाफ ही मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
एक थी शेरनी ….. और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020
संजय राउत ने दी केस की जानकारी
जावेद अख्तर के मामला दर्ज करने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने यह जानकारी ट्वीटर पर साझा की थी। उन्होंने लिखा कि गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपमानजनक बयान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की है। मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज कराई गई है।