चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी को सुनाएं ये शायरियां, रिश्ते में बढ़ेगी मिठास

कोलकाता :  हर साल 9 फरवरी के दिन ही चॉकलेट डे मनाया जाता है। इसके इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टनर से एक दूसरे को उनकी मनपसंद चॉकलेट देते हैं और अपने दिल का हाल बयान करते हैं। ऐसे में यदि आप इस दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो चॉकलेट देते वक्त आप अपने पार्टनर को कुछ प्यार भरी शायरियां सुना सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे क्या चॉकलेट डे पर कौनसी प्यार भरी शायरियां अपने पार्टनर को सुना सकत हैं।

1. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है, आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है, ऐ जान-ए-तमन्ना तुझे मनाने के लिए, मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है। Happy Chocolate Day।

2.  I am dairy, you are milk, I am a kit , you are kat, I am five you are a star, in short, I am sweet but you are my sweetness.. Happy Chocolate Day 2023।

3. हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो। हैप्पी चॉकलेट डे 2023।

4. आपके जीवन में भरे, खुशियां अपार ऐसे, खूब भरी होती है मिठास, चॉकलेट में जैसे… Happy Chocolate Day 2023।

5. तेरा ये मीठा-सा प्यार, लाया है मेरे जीवन में बहार, प्यार की मिठास से सजा संसार चॉकलेट डे पर मैं करती हूं प्यार का इजहार! Happy Chocolate Day Dear!

6. Five Star की तरह दिखते हो Munch की तरह शरमाते हो Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो! Happy Chocolate Day My love!

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Menstrual Hygiene Day : असम में पीरियड्स से जुड़ा निभाया जाता है यह अनोखा रिवाज, जानें …

कोलकाता : यह कहना गलत नहीं होगा कि 21वीं सदी में जीने के बाद भी आज हम पीरियड्स को टैबू की तरह देखते हैं। ज्यादातर आगे पढ़ें »

अगर बारिश से धुला मैच तो कैसे निकलेगा रिजल्ट, चेन्नई या गुजरात में से कौन जीतेगा ट्रॉफी?

अहमदाबाद: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेला जाना है। फैंस के आगे पढ़ें »

ऊपर