आपका शरीर खुद करता है आने वाले अच्छे-बुरे वक्त का इशारा, ऐसे समझें संकेत

कोलकाताः क्या आपके शरीर के कुछ अंग फड़कते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शरीर के अंगों का असमय फड़कना कुछ अशुभ और शुभ कार्य होने का संकेत देता है। आज हम आपको बताएंगे कि कौन से अंगों का फड़कना शुभ माना जाता है और कौन से अंगों का अशुभ।

– पुरुष के शरीर का दाहिना और महिला के शरीर का बायां भाग अगर फड़कता है तो इसका मतलब होता है कि जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।
– अगर किसी इंसान के दोनों गाल एक साथ फड़कने लगें तो उससे धन लाभ की संभावना बढ़ जाती है।
– इंसान का दाहिना कंधा फड़कने का मतलब अत्यधिक धन लाभ और बायां कंधा फड़कने का मतलब जल्द मिलने वाली सफलता से होता है।
– अगर किसी इंसान का गला फड़कता है तो उसे शुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि घर में खुशहाली आने वाली है।
– सिर का मध्य भाग भड़कने से धन प्राप्ति होती है और परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
– स्त्री की बाईं आंख चारों ओर फड़कने से विवाह के योग बनते हैं।
-यदि किसी व्यक्ति की नाक फड़के तो उसे धन की प्राप्ति होती है।
– अगर किसी इंसान के दोनों कंधे एक साथ फड़कते हैं तो उसे अशुभ माना जाता है। इसका मतलब यह है कि किसी के साथ आपकी बड़ी लड़ाई को दर्शाता है।
– अगर आपकी हथेली में हलचल होती है तो इसका मतलब ये होता कि आप जल्द ही किसी मुसीबत में घिरने वाले हैं।
– अगर किसी स्त्री की बायीं आंख फड़कती है तो ये वियोग का लक्षण होता है।
– यदि किसी व्यक्ति की गर्दन बाईं ओर फड़कती है तो यह धनहानि का संकेत होता है।
– अगर किसी व्यक्ति की दाहिनी जांघ फड़कती है तो इससे उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

मोबाइल चुराकर भाग रहे व्यक्ति की सामूहिक पिटायी

बनगांव : चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी कर भाग निकलने की कोशिश कर रहा चोर आखिरकार बच नहीं पाया। पॉकेट से फोन चुराये जाने का आगे पढ़ें »

ट्रेन दुर्घटना में बांसती के 5 श्रमिकों की मौत, इलाके में मातम

एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत सन्मार्ग संवाददाता दक्षिण 24 परगना : ओड‌िशा के बालासोर जिले के करीब बहनागा रेलवे स्टेशन के पास भयावह ट्रेन आगे पढ़ें »

ऊपर