
गुजरात : गुजरात के सूरत से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए दूसरे आशिक की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सूरत शहर में दो दिन पहले एक युवक की लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इनमें से एक हत्यारा मृतक का ही जिगरी दोस्त था। दोनों ही दोस्तों का एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध था। हत्या का आरोपी महिला को भगाकर ले जाना चाहता था। इस मामले में दूसरा दोस्त आड़े आ रहा था, फिर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को रास्ते हटा दिया।