30वें कोलकाता फिल्‍म फेस्‍टिवल का हुआ समापन | Sanmarg

30वें कोलकाता फिल्‍म फेस्‍टिवल का हुआ समापन

सन्‍मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 30वें कोलकाता फिल्‍म फेस्‍टिवल (केआईएफएफ) का समापन बुधवार को हो गया। बता दें क‌ि इस फिल्‍म महाेत्‍सव की शुरुआत 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा अन्‍य अतिथियों की उप‌स्‍थिति में धनधान्य सभागार से किया गया था। इसके बाद 5 दिसंबर यानी गत गुरुवार से फिल्‍म महोत्‍सव के तहत पश्‍चिम बंगाल के सिनेमा सेंटर नंदन में फिल्‍मों का प्रदर्शन शुरू हो गया था। 7 दिनों के सफर के बाद बुधवार को फिल्‍म महोत्‍सव का समापन हो गया। इस दिन अन्‍य दिनों की तुलना में नंदन परिसर में काफी ज्‍यादा भीड़ देखने को मिली। लोग अपने परिवार व दोस्‍तों के साथ इस वर्ष के फिल्म फेस्‍टिवल की आखिरी शाम का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे। पूरे परिसर में काफी रौनक था। नंदन परिसर में बने फोटो के लिए बूथ व फूड कॉर्नरों पर लोगों की काफी भीड़ थी। फिल्‍म महोत्‍सव के अंतिम द‌िन भी नंदन परिसर में सिनेमा घरों के सामने लोगों की टिकट के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। जैसे जैसे शाम हो रही थी लोगों की भीड़ भी परिसर में बढ़ती ही जा रही थी।

क्‍योजिंग सेरेमनी का हुआ आयोजन

फिल्‍म महोत्‍सव के अंतिम दिन क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मंत्री अरूप विश्‍वास, केआईएफएफ के चेयरमैन व फिल्‍म डायरेक्‍टर गौतम घोष व अन्य कई गणमाण्‍य मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री भी फोन के माध्‍यम सें जुड़ीं और फिल्‍म महोत्‍सव से जुड़े व यहां घूमने आए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्‍होंने कहा क‌ि वह दीघा दौरे पर होने की वजह से इस सेरेमनी में नहीं आ पाईं। साथ ही उन्‍होंने देश विदेश से आए सभी लोगों को गले वर्ष फिर आने के लिए निमंत्र‌ित किया और कहा कि अगले साल आयोजित होने वाले फिल्‍म फेस्‍टिवल के लिए अभी से तैयारियां की जाएंगी, ताकि और भी भव्‍य आयोजन किया जा सके। इस मौके पर कई कैटेगरी में अवार्ड भी दिये गए।

केआईएफएफ में हुआ ‘हुनर’ का प्रीमियर

भारतीय डायरेक्‍टर व प्रोड्यूसर सुजॉय मुखर्जी की फिलम ‘हुनर’ का प्र‌िमियर कोलकाता फिल्‍म महोत्‍सव में किया गया। फिल्म हुनर ​​में मुख्य कलाकार रोहित बोस रॉय, मधुरिमा तुली और विधान शर्मा हैं। इस फिल्म में बच्‍चों और अभिभावक के विषय में दर्शाया गया है। सुजॉय मुखर्जी की पहली फिल्‍म “अब मुझे उड़ना है” को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था।

Visited 5 times, 5 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर