एक तरफा प्यार : हत्या से पहले सर्च किया AK-47 फिर…

अहमदाबाद : सूरत में ग्रीष्मा वेकरिया की 12 फरवरी को सरेआम चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि ग्रीष्मा के साथ पढ़ने वाला युवक ही था। एक तरफा प्यार में फैनिल गोयाणी नाम के शख्स ने बेरहमी से ग्रीष्मा को न सिर्फ मारा, बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हत्या करने से पहले इंटरनेट पर AK-47 और दूसरे हथियारों के बारे में भी सर्च किया था। साथ ही वेब सीरीज भी देखी थीं।
बता दें कि सूरत के कामरेज इलाके में ग्रीष्मा वेकरिया की हत्या हुई थी। ग्रीष्मा की हत्या करने वाले आरोपी फैनिल को पुलिस उसी जगह ले गई, जहां उसने वारदात को अंजाम दिया था । साथ ही पुलिस फैनिल को एक कैफे पर भी ले गई। ग्रीष्मा की हत्या करने के लिए फैनिल ने चाकू का इस्तेमाल किया था। इसके लिए वह कई दुकानों पर गया था। पुलिस उसे उन सभी दुकानों पर लेकर गई।
190 गवाहों के बयान लिए गए
सूरत रेंज के IG राजकुमार पांडियन ने कहा कि इस हत्याकांड में पुलिस ने 2500 पेज की चार्जशीट तैयार की है। इसमें 190 गवाहों के बयान लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस जांच में एक भी गवाह या प्रत्यक्षदर्शी को पुलिस थाने ने नहीं बुलाया, बल्कि उनके घर जाकर बयान दर्ज किए। पुलिस ने आरोपी फैनिल की गिरफ़्तारी के 4 दिन बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
राजकुमार पांडियन ने बताया कि आरोपी ने हत्या करने से पहले इंटरनेट पर  AK-47 और दूसरे हथियारों के बारे में भी सर्च किया था। साथ ही वेब सीरीज भी देखी थीं। हत्या के मामले की जांच करने के लिए एक SIT गठित की गई थी। इसमें 50 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था।

 

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Ram Navami 2024 : राम नवमी के दिन इस विधि से करें घर में पूजा …

कोलकाता : इस वर्ष 17 अप्रैल, बुधवार के दिन राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन को भगवान राम के जन्म दिवस के रूप आगे पढ़ें »

Chaitra Navratri 2024 : कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और कंजिका भोग का समय होगा इतने बजे

कोलकाता : आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी है। इस दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। वहीं, नवरात्रि के अष्टमी तिथि आगे पढ़ें »

ऊपर