इस दिन खुल जायेगा Bengal का Jagannath Temple !

दीघा में तैयार हो रहा जगन्नाथ मंदिर एक साल के भीतर श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेगा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दीघा में भव्य रूप से तैयार हो रहे जगन्नाथ मंदिर का काम इसी साल तक पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए इसे खोल दिया जाएगा। यानी एक साल के भीतर मंदिर के पट खुल जायेंगे। इसके लिए राज्य सरकार 143 करोड़ खर्च कर रही है। शहरी विकास तथा नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने गुरुवार को प्रश्नोत्तर काल में यह जानकारी सदन में दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए आम जनता से कोई आर्थिक सहायता या दान नहीं लिया गया। सीएम ममता बनर्जी ने दीघा में इस मंदिर के निर्माण कार्य को देखने के दौरान फंड आवंटन की जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि काम पूरा होने के बाद ही मंदिर का उद्घाटन होगा। इस साल के अंत या फिर अगले साल की शुरुआत में इसका उद्घाटन होने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि लाखों श्रद्धालु बंगाल से पुरी जाकर जगन्नाथ मंदिर जाते हैं। उन्होंने कहा कि साइज एवं साइट की बात करें तो यह मंदिर पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह ही होगा। यह सही है कि पुरी में काफी संख्या में लोग जाते हैं लेकिन दीघा को टूरिज्म के दृष्टिकोण से काफी आगे ले जाया गया है। सुविधाओं की बात करें तो दीघा काफी आगे है। 11 सालों में दीघा में काफी काम हुआ है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर