बिना OTP के भी खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, हो जाएं सतर्क

Fallback Image

नई दिल्ली: डिजिटल टेकनिक जिस तरह लोगों को घर बैठे सारी सुविधाएं दे रहा है। उसी तरह इंटरनेट पर कई तरह की धोखाधड़ी होती है। इनमें सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान का खतरा बना रहता है। आर्थिक नुकसान के कारणों में सबसे ज्यादा मोबाइल पर आने वाले OTP भी है। जिनकी मदद से स्कैमर्स काले कारनामे को अंजाम देते हैं। इस कारण मेहनत कर बैंक में सुरक्षित पैसे जमा करने वाले लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है।  साइबर अपराधी भी समय के साथ-साथ हाइटेक होते जा रहे हैं। स्कैमर्स के पास एक ऐसा तरीका भी है जिससे कि बिना OTP के भी आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इसके लिए फ्रॉड करने वाले अकाउंट खाली करने के लिए Biometric Scam का सहारा लेते हैं।

सरकारी ऑफिशियल हैंडल Cyber Dost ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि अगर आपको बायोमेट्रिक डेटा की जरूरत नहीं है तो आप डेटा को लॉक कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक डिटेल लीक से भी खतरा

हम सभी का बायोमेट्रिक डेटा Aadhaar Card से जुड़ा होता है, ऐसे में स्कैमर्स ने बिना ओटीपी अकाउंट खाली करने की ट्रिक खोज निकाली है। बायोमेट्रिक डिटेल्स हाथ लगने के बाद बिना ओटीपी शेयर किए भी स्कैमर्स आपका अकाउंट खाली कर सकता है।

ऐसे बढ़ जाता है खतरा

आपके आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डिफॉल्ट रूप से अनलॉक होता है, यही वजह है कि जहां भी आधार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत पड़ती है वहां आप बिना किसी परेशानी आसानी से ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं।

लेकिन उदाहरण के लिए मान लीजिए, आपने जहां भी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया है, अगर वहां से आपका डेटा लीक हो गया है तो आपके साथ भी स्कैम हो सकता है या फिर अगर आपने आधार बायोमेट्रिक डिटेल्स पर ताला नहीं लगाया तो भी आपका डेटा लीक होने का चांस बढ़ सकता है।

Biometric Scam से बचने के लिए नोट करें ये तरीका

अगर आप भी अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल साइट https://uidai.gov.in/hi/ पर जाना होगा।

ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद आपको साइट के होमपेज पर माय आधार सेक्शन में आधार सर्विस सेक्शन में जाना होगा। आधार सर्विस सेक्शन में आप लोगों को लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक ऑप्शन नजर आएगा। आपको जब बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं है तब आप इस ऑप्शन की मदद से अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर सकते है।

गौर करने वाली बात यह है कि जरूरत पड़ने पर इसी ऑप्शन की मदद से आप बायोमेट्रिक डेटा को अनलॉक भी कर पाएंगे। बायोमेट्रिक डेटा अगर अनलॉक रहता है तो बिना ओटीपी शेयर किए भी अकाउंट खाली होने का खतरा हमेशा मंडराता रहता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर